Bigg Boss 13 लॉन्च एपिसोड रिव्यू: 'पंजाबी कटरीना' शेफाली गिल से कंटेस्टेंट्स की तीखी बहस तक, कुछ ऐसा रहा Bigg Boss 13 का प्रीमियर

सलमान खान शो बिग बॉस 13 का आगाज हो चुका है। कल रात इस शो का ग्रैंड प्रीमियर रखा गया जिसमें शो के सभी 13 कंटेस्टेंट्स नजर आए। इस बार शो में कोई आम आदमी नहीं बल्कि सभी 13 कंटेस्टेंट्स सेलेब्स हैं। इस बार के कंटेस्टेंट्स कोएना मित्रा, रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला, देवोलीना भट्टाचार्य, दलजीत कौर, पारस छाबड़ा, आरती सिंह, सिद्धार्थ डे, अबु मलिक, शहनाज गिल, माहिरा शर्मा, आसिम रिआज और शेफाली बग्गा हैं। बिग बॉस 13 अभी तक के सीजन से बिलकुल अलग है। हर बार की तरह सलमान खान घरवालों की क्लास लेते हुए नजर आएंगे लेकिन इस बार घर की मालकिन भी होंगी और घर की मालकिन हैं अमीषा पटेल हैं जो घरवालों की एक्टिविटी पर नजर रखेंगी। 

from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2m6qpRM
Previous
Next Post »
loading...