![](https://resize.khabarindiatv.com/resize/715_-/2019/09/mouni-roy-1569634536.jpg)
'मेड इन चाईना' एक्ट्रेस मौनी रॉय आज अपना 33वां बर्थडे मना रही हैं। टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने फेमस शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपनी करियर की शुरुआत की थी लेकिन मौनी आज बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में शुमार है। एकता कपूर के फेमस शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में कृष्णा तुलसी के किरदार करने वाली मौनी रॉय को 'देवों के देव महादेव' से पहचान मिली। इस शो में मौनी के 'सती' के रोल को लोगों का काफी प्यारा मिला। उसके बाद मौनी का दूसरा सुपरहिट टीवी शो नागिन रहा इस शो ने मौनी की जिदंगी ही बदल दी। नागिन सुपरहिट होने के बाद मौनी की एक्टिंग को रफ्तार मिल गई। और इसी के साथ 2018 में मौनी ने बॉलीवुड में फिल्म गोल्ड से डेब्यू किया और इस फिल्म में मौनी के अपोजिट थे अक्षय कुमार साथ ही जॉन अब्राह्म की फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर' में भी मौनी की शानदार एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आई। एक्टिंग की दुनिया में इतना नाम कमाने वाली मौनी रॉय एक समय एक्टर नहीं बल्कि पत्रकार बनना चाहती थीं।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2msoV4s
This is dummy text. It is not meant to be read. Accordingly, it is difficult to figure out when to end it. But then, this is dummy text. It is not meant to be read. Period.
ConversionConversion EmoticonEmoticon