Birthday Special: अंडा बेचने वाले महमूद इस तरह बने बॉलीवुड के 'कॉमेडी किंग', जन्मदिन पर जानिए दिलचस्प कहानी

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग महमूद अली का आज जन्मदिन है। भले ही महमूद आज हमारे बीच नहीं हो लेकिन उनकी यादें आज भी हमारे साथ है। बता दें कि साल 2004 में लंबे बीमारी के कारण महमूद निधन हो गया था। जब महमूद का निधन हुआ उस वक्त वह 71 साल के थे। महमूद की एक बात जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है वह यह कि एक एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर, डॉयरेक्टर, प्रोड्यूशर और जबरदस्त कॉमेडियन थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि महमूद बॉलीवुड के एकमात्र कॉमेडियन थे जिनकी फीस हीरो से ज्यादा थी।

from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2myrYbH
Previous
Next Post »
loading...