'पैडमैन' की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को मिली बेल, कहा- दोबारा बनाएंगी फिल्में

आठ महीने जेल में बिताने के बाद पैडमैन, परी, टॉयलेट- एक प्रेम कथा और रुस्तम की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा बेल पर बाहर आ गई हैं। बीते साल 31.6 करोड़ का फ्रॉड करने की वजह से प्रेरणा सुर्खियों का हिस्सा बनी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने प्रेरणा को अरेस्ट किया था क्योंकि उन्होंने वासु भगनानी से फिल्म पैडमैन और केदारनाथ के लिए पैसा उधार लिया था और वापिस नहीं किया था।

from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2mK16Fn
Previous
Next Post »
loading...