सुपरस्टार रजनीकांत से मिले जेठालाल, 'तारक मेहता' एक्टर का रिएक्शन देख सभी लोग हो गए हैरान

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल को अचानक सुपरस्टार रजनीकांत के दर्शन हो गए। सुपरस्टार रजनीकांत को सामने देख जेठालाल यानी दिलीप जोशी के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दिलीप जोशी ने सुपरस्टार से मुलाकात की और रजनीकांत के साथ अपनी कुछ खास तस्वीरें ट्विटर हैंडल से शेयर की है। साथ ही दिलीप ने लिखा कि भगवान के घर देर है लेकिन अंधेर नहीं है। आगे दिलीप लिखते हैं कि हमेशा से मेरे दिल में इच्छा थी कि मैं रजनी सर से मिलूं लेकिन यह इच्छा इस तरह से अचानक पूरी होगी यह सोचा नहीं था। रजनी जी हमेशा से मेरे लिए प्रेरणा हैं और विनम्रता की खान है। उनसे मिलने के बाद मैं अपने आप को भाग्यशाली  मानता हूं।

from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2mv0iEo
Previous
Next Post »
loading...