टीवी डेस्क (किरण जैन). 3 महीने से चल रहा सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' फिनाले पर पहुंच गया है। खास बात यह है कि ग्रैंड फिनाले की शूटिंग के लिए नया सेट तैयार किया गया है। शो से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि लोकेशन बदलने का फैसला वास्तु को ध्यान में रखकर लिया गया। अब तक इसकी शूटिंग गोरेगांव स्थिति फिल्मसिटी में स्थित सेट पर चल रही थी। लेकिन फिनाले यहां से 20 किमी. दूर मीरा रोड पर बने नए सेट पर शूट होगा।
-
बॉलीवुड के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने शो का नया सेट बनाया है। इसे बनाने में एक सप्ताह का समय लगा और 500 से ज्यादा लोगों ने इस पर काम किया। सेट पूरी तरह से प्लाईवुड, लोहा, फाइबर, प्लाज्मा और एलईडी से बना है। प्लास्टिक फिल्म इंडिस्ट्री से पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। इसलिए सेट के निर्माण में भी इसका इस्तेमाल नहीं किया गया।
-
दैनिक भास्कर से बातचीत में ओमंग कुमार ने बताया, "मैं इस शो से जुड़कर खुश हूं। मंच के निर्माण के लिए जिस सामग्री का उपयोग किया गया है, वह पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल है। ग्लिट्ज और ग्लैमर बाहर लाने के लिए हमने प्लाईवुड, स्टील, फाइबर, ऐक्रेलिक का उपयोग किया है। लाइटिंग बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, क्योंकि यह रियलिटी शो है। मंच के बैकग्राउंड में कई एलईडी स्क्रीन हैं। इसे उत्सव की थीम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।"
-
सूत्रों की मानें तो फिनाले में शो के तीनों जज अलका याज्ञनिक, जावेद अली और हिमेश रेशमिया भी परफॉर्म करेंगे। वहीं कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31Lr3nu
ConversionConversion EmoticonEmoticon