Naagin 4: पहले से भी ज्यादा डरावनी होने वाली है नागिनों की कहानी, 'नागिन 4' का टीजर रिलीज

एकता कपूर का फेमस शो नागिन सीजन 4 का टीजर रिलीज कर दिया गया है। 'नागिन 4' में नागिन का रोल कौन कर रही है इस बात का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन टीजर देखकर आप यह अंदाजा तो बिलकुल लगा सकते हैं कि यह बाकी 3 सीजन से कहीं ज्यादा डरावनी होने वाली हैं। नागिन 4 का टीजर देखकर ऐसा लग रहा है कि यह अभी तक के तीनों सीजन से काफी अलग होने वाला है। साथ ही टीजर में यह भी खुलासा किया गया है कि इस बार ऐसी नागिनों की कहानी दिखाई जाएगी जो किस्मत की वजह एक दूसरे के साथ रहेंगी।

from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2oqkwzH
Previous
Next Post »
loading...